
IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन इस समय सभी 10 टीमों के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि अभी तक टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें कुछ टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। तो वहीं, इन मैचों के दौरान कुछ युवा खिलाड़ी भी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं। सभी टीमों ने कुछ युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर उनमें भविष्य के लिए निवेश किया है।
खैर, आज इस खबर में हम आपको पांच-पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के उन युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, और यह जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर किस फ्रेंचाइजी ने ज्यादा बेहतरीन खिलाड़ी चुने? तो चलिए शुरू करते हैं:
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों में किया निवेश- राज बावा, सत्यनारायण राजू और विग्नेश पुथुर
बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने राज बावा, सत्यनारायण राजू और विग्नेश पुथुर जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा था। बावा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। तो राजू ने आंध्रा प्रदेश लीग और विजय हजारे ट्राॅफी 2024 में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलाव पुथुर ने आईपीएल में डेब्यू पर चेन्नई सुपर किंग्स जैसे बड़ी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।
सीएसके ने इन युवा खिलाड़ियों ने किया निवेश- शेख रशीद, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ
दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन सीएसके ने इस बार शेख रशीद, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। रशीद ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में हाल में ही 27 रनों के तेज पारी खेली थी, तो उन्होंने इससे पहले टीम इंडिया के लिए 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता है।
तो वहीं, वंश बेदी ने दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुछ आकर्षक कर आईपीएल फ्रेंचाइजियों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। वेदी ने डीपीएल में खेले गए 8 मैचों में 44 की औसत और 185.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 222 रन बनाए थे। तो वहीं, आंद्रे सिद्धार्थ ने रणजी ट्राॅफी के गत सीजन में 68 की औसत से कुल 612 रन बनाए थे, जिस वजह से सीएसके ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।
दोनों ही टीमों ने लगभग-लगभग एक तरह के ही युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। लेकिन जो भी टीम इन युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफाॅर्म अपना टैलेंट दिखाने के लिए प्रदान करेगी, तो वह उस टीम का निवेश युवा खिलाड़ियों में बेहतर माना जाएगा। हालांकि, अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 के लिए एमआई का फुल स्क्वाॅड – हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, कर्ण शर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, मिचेल सेंटनर , राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, लिज़ाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके का फुल स्क्वाॅड – रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल