
आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रन की मैच विनिंग पारी खेली।
अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए थे जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को 9 गेंद रहते हुए जीत लिया।
इस मैच को देखने के लिए अभिषेक शर्मा के माता-पिता भी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आए थे। दोनों ही लोग अभिषेक शर्मा की पारी से काफी खुश नजर आए और उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपने बेटे की प्रशंसा की। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें अभिषेक शर्मा के माता-पिता ने कहा कि,’उसने कहा था कि वह अच्छी बल्लेबाजी करेगा और उन्होंने वैसा ही किया। मैंने अपने बेटे को प्रोत्साहित किया था और कहा था कि खिलाड़ियों का दिन कभी-कभी नहीं रहता है लेकिन उन्हें हिम्मत नहीं हरनी चाहिए।
लेकिन अब सभी खिलाड़ी फॉर्म में आ चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि अब यहां से बचे हुए सभी मैच टीम जरूर जीतेगी। हम सबको खुशी है और पूरे हैदराबाद भी अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन से खुश है। थोड़े समय के लिए वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे लेकिन अब पुरानी लय में अभिषेक लौट चुके हैं। अभिषेक सुबह से ही बोल रहे थे कि वह इस मैच में रन जरूर बनेंगे और उन्होंने वैसा ही किया। मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं’
मेरे पापा मुझे शॉट के चयन को लेकर बता रहे थे: अभिषेक शर्मा
इस वीडियो में अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि,’अगर आप मेरे पिता को देखेंगे तो वह मुझे लगातार हर गेंद के बाद शॉट कैसे खेलना है उसके बारे में बता रहे थे। हमेशा से ही उन्हें ऐसे करते हुए देखा गया है। वह मेरे गुरु रहे हैं।’
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल 2025 में 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने बेहद जरूरी है।