इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिर्फ इसी सीजन में ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के हर सीजन में ऐसा देखने को मिला है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ते हैं।
अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 का ऑक्शन बहुत जल्द होने वाला है और सभी फ्रेंचाइजी अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन पर इस बार बोली नहीं लगाई जाएगी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
1- मोहम्मद नबी
Mohammad Nabi. (Photo Source: IPL/BCCI)
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा हैं। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी इस अनुभवी खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।
हालांकि आगामी सीजन में वो अनसोल्ड जा सकते हैं। दरअसल पिछले कुछ समय से मोहम्मद नबी अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए हैं। पिछले सीजन मोहम्मद नबी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उन्हें 7 मुकाबले खेलने को मिले थे लेकिन नबी ने सिर्फ 2 ही विकेट लिए। यही नहीं वो बल्ले से भी अपना कमाल नहीं दिखा पाए।