
IPL 2025, LSG vs GT: आईपीएल के जारी सीजन का 26वां मैच आज 12 अप्रैल, शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बता दें कि लखनऊ ने अपने होम ग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ बड़ी ही आसानी से 6 विकेट से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 181 रनों का लक्ष्य लखनऊ के सामने जीत के लिए रखा, जिसे बाद में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुकाबले में एलएसजी के लिए एडेन मार्करम (58) और निकोलस पूरन (61) ने रनों की पारी खेली। साथ ही इस जीत के साथ लखनऊ ने जारी सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।
लखनऊ बनाम गुजरात, आईपीएल 2025 के 26वें मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और शुभमन गिल (60) ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो रवि विश्नोई और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा दिग्वेश राठी और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस से मिले 181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.3 ओवरों में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मुकाबले में एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने अर्धशतकीय पारियां खेली, तो आयुष बडोनी 28* रन बनाकर नाबाद रहे और छक्का लगातार टीम को मैच जिताया।