
आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 24वां मैच आज 10 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने कुल 163 रन बनाए हैं।
तो वहीं, आरसीबी इस टारगेट से कहीं ज्यादा का स्कोर बनाती है, अगर उसके सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट विराट कोहली की गलती की वजह से रन-आउट नहीं होते तो। मुकाबले में साल्ट कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 17 गेंदों में चार चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बना लेते हैं।
हालांकि, रंग में नजर आ रहे साल्ट चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर एक गलत काॅल की वजह से आउट होकर पवेलियन वापिस लौट जाते हैं। साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं हैं जब कोहली ने गलत काॅल की वजह से खिलाड़ियों को आउट करवाया है। इससे पहले ऋषभ पंत को बीजीटी और सूर्यकुमार यादव को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रन-आउट करवा चुके हैं।
देखें किस तरह आउट हुए फिल साल्ट
आरसीबी ने दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा 164 रनों का लक्ष्य
मैच की पहली पारी के बारे में आपको बताएं, तो आरसीबी ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर कुल 163 रन बनाए हैं। पावरप्ले में 64 रन बनाने वाली आरसीबी ने मिडिल ऑर्डर में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की, इस वजह से टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (37) और विराट कोहली (22) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 25 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रनों का योगदान दिया। वो तो अंत में टिम डेविड ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर विपराज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा मुकेश कुमार और मोहित शर्मा को 1-1 विकेट मिला।