Ipl 2025: समीर रिजवी की पारी रही Pbks और Dc के बीच मैच का ‘प्ले ऑफ द डे’

मई 25, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Sameer Rizvi (Image Credit- Twitter/X)

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

दिल्ली टीम की ओर से समीर रिजवी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। समीर रिजवी ने इस मैच में 25 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58* रन बनाए। उन्होंने पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

समीर रिजवी ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और लगातार गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। युवा खिलाड़ी की यही पारी इस मैच का प्ले ऑफ द डे रही। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अंतिम लीग मैच में जीत दर्ज की। टीम ने 207 रन के लक्ष्य को तीन गेंद रहते हासिल कर लिया।

समीर रिजवी ने खेली बहुमूल्य पारी

बता दें कि, पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने तो अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई, लेकिन गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

श्रेयस अय्यर के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44* रन का योगदान दिया। पंजाब टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 12 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 28 रन का योगदान दिया।

शशांक सिंह इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। तो वहीं, गेंदबाजी में पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट झटके।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है