लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल कथित तौर पर 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (IPL) की शुरुआत से पहले अपनी मौजूदा फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ने का मन बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और फ्रेंचाइजी के बीच तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट था, जो कि अब पूरा हो गया है। इसके अलावा राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच मतभेद भी हो गए हैं।
आपको याद होगा कि, पिछले सीजन में संजीव गयोनका ने राहुल को सरेआम डांट लगा दी थी, जिस पर खूब विवाद हुआ था। माना जा रहा है कि केएल राहुल अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल हो सकते हैं। राहुल ने इसी टीम के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। RCB के बाद राहुल पंजाब किंग्स के लिए भी खेले। इसके बाद वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने। ऐसे में एक बार फिर से राहुल अपने होम टीम का दामन थाम सकते हैं।
IPL 2025 में RCB की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं केएल राहुल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले 17 सीजन से ट्रॉफी जीतने के इंतजार में है। लंबे समय तक भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टीम की कप्तानी संभाली। विराट जब कप्तानी से हटे तो साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंपी गई। हालांकि, उनकी कप्तानी में भी टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पिछले सीजन में भी RCB बड़ी मुश्किल से प्लेऑफ तक पहुंच पाई थी।
ऐसे में अगर केएल राहुल की आरसीबी में वापसी होती है तो हो सकता है कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिले। राहुल को आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव है। उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों की कप्तानी की है।
ऐसे में राहुल की वापसी से फाफ डु प्लेसिस को कप्तानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी इन चीजों पर अपना फैसला लेगी कि क्या करना है। अब ये देखना होगा कि आने वाले दिनों में केएल राहुल को LSG रिटेन करती या नहीं। या वो आने वाले दिनों में किस फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए दिखते हैं।