
IPL 2025 को लेकर फैंस के बीच उत्साह अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसके शुरू होने में अब 10 दिन का वक्त बाकी रह गया है। फैंस बेसब्री के साथ टूर्नामेंट शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा।
क्या आप जानते हैं? IPL के इतिहास में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स 10 बार फाइनल खेल चुकी है
आईपीएल में अब तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके हैं और उसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 10 बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। उन्होंने अब तक जो 10 फाइनल खेले हैं उनमें से पांच में उन्हें जीत मिली है। ये सभी ख़िताब उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में जीते थे।
गौरतलब है कि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहली बार टीम की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में चेन्नई प्लेऑफ में भी क्वालीफाई करने में विफल रही थी। अंक तालिका में पांचवे पायदान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स के 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ कुल 14 अंक थे। आगामी सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन साबित हो सकता है। आईपीएल 2025 के बाद दिग्गज क्रिकेटर क्रिकेट के इस प्रारूप से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए CSK का स्क्वॉड:
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवन कॉनवे, खलील अहमद रचिन रविंद्र, एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नगरकोटी, श्रेयस गोपाल।