Ipl 2025: 19 वर्षीय क्वेना मफाका ने पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख सभी फैंस रह गए दंग, देखें वीडियो

मई 20, 2025

No tags for this post.
Spread the love
IPL 2025 (Image Credit- IPL)
IPL 2025 (Image Credit- IPL)

इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

उनका यह फैसला अभी तक सही साबित रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआती दो ओवर में ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए शानदार कैच पकड़ा। उनके इस कैच की क्रिकेट फैंस ने जमकर प्रशंसा की है।

क्वेना मफाका ने उर्विल पटेल का कैच युद्धवीर सिंह चरक की गेंदबाजी में पकड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इससे पहले इसी ओवर में युद्धवीर सिंह चरक ने डेवॉन कॉनवे को भी वापस पवेलियन की राह दिखाई।

क्वेना मफाका के कैच की बात की जाए तो युवा बल्लेबाज युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि, गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी और क्वेना मफाका ने हवा में कूद कर इस कैच को जबरदस्त तरीके से पकड़ा।

देखें इस कैच की शानदार वीडियो

दोनों ही टीम इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी

बता दें कि,‌ चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स अभी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स 9वें स्थान पर है। दोनों ही टीम इस मैच को जरूर जीतना चाहेगी।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को इस मैच में अपनी छाप छोड़नी होगी और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डालना होगा। यह देखना बेहद जरूरी है कि चेन्नई सुपर किंग्स जी मैच में राजस्थान रॉयल्स को क्या लक्ष्य देता है?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है