
आज यानी 23 मार्च को आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से स्पिनर्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के ऊपर दबाव डाला।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। मुंबई इंडियंस इस मैच में बड़ा स्कोर बना सकती थी हालांकि शानदार स्पिनर नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके। नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
नूर अहमद ने इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को वापस पवेलियन की राह दिखाई। यही नहीं नूर अहमद को घातक गेंदबाजी करने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी नवाजा गया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को अंतिम ओवर में अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जड़े। चेन्नई की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी और राहुल त्रिपाठी दो रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 65* रन की शानदार पारी खेली। शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दीपक हुडा सिर्फ तीन रन ही बना पाए। रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और विल जैक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।