Ipl 2025: Dc की हार से इन तीन टीमों की लगी लॉटरी, 11 साल बाद ये टीम पहुंची प्लेऑफ में

मई 19, 2025

No tags for this post.
Spread the love
RCB, GT, PBKS, DC (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 में रविवार, 18 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में था, जिसमें PBKS ने 10 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में था, जिसमें GT ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है।

IPL 2025: पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।

वहीं, पंजाब किंग्स 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम पूरे 11 साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है। आखिरी टीम ने 2014 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

IPL 2025 Playoffs: टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अब इन तीन टीमों के बीच होगी जंग

मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंक के साथ पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स 12 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। टॉप-4 में आखिरी स्पॉट के लिए अब इन्हीं तीन टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

Noटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टअंकनेट रन रेट
1गुजरात टाइटंस129300180.795
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु128301170.482
3पंजाब किंग्स128301170.389
4मुंबई इंडियंस127500141.156
5दिल्ली कैपिटल्स126501130.260
6कोलकाता नाइट राइडर्स135602120.193
7लखनऊ सुपर जायंट्स11560010-0.469
8सनराइजर्स हैदराबाद1137017-1.192
9राजस्थान रॉयल्स13310006-0.701
10चेन्नई सुपर किंग्स1239006-0.992
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है