गौतम गंभीर IPL 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर बने और उनके आते ही कोलकाता की टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी। वहीं उसके बाद गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया। इसके बाद से अब KKR फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 से पहले एक नए मेंटर की तलाश में है। गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने तीसरी बार खिताब जीता था, उससे पहले जब गंभीर कोलकाता के कप्तान थे तब उनकी टीम ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।
IPL 2025 से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है और उसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता स्थित फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर, जैक कैलिस को एक नए सलाहकार के रूप में शामिल करने का प्लान बना रहा है। गौरतलब है कि, कैलिस 2012 और 2014 में दो आईपीएल जीतों में केकेआर टीम का हिस्सा थे, जहां गंभीर कप्तान थे।
पहले भी KKR की टीम हिस्सा रह चुके हैं जैक कैलिस
48 साल के कैलिस पहले भी केकेआर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2015 में वे टीम के हेड कोच और बल्लेबाजी कंसल्टेंट थे। उस सीजन केकेआर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। टीम 14 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर रही थी। कैलिस केकेआर के लिए 4 सीजन बतौर खिलाड़ी खेल चुके हैं।
केकेआर की आईपीएल 2024 की जर्नी शानदार रही थी, जिसमें उसने 14 में से नौ मैच जीते और उनकी टीम टेबल टॉपर रही। उन्होंने क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया और फाइनल में पहुंचे। संयोग से, फाइनल में भी सनराइजर्स की टीम ही उनके पास थी और उनकी टीम ने फाइनल में भी आठ विकेट से जीत दर्ज की।
IPL के अगले सीजन से पहले KKR की टीम का लगभग पूरा सपोर्ट स्टाफ बदलेगा, क्योंकि टीम के मेंटर गौतम गंभीर, बैटिंग कोच अभिषेक नायर और फिल्डिंग कोच रेयान टेन डोशेट अब भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। मौजूदा समय में केवल हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भरत अरुण ही टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं।