
आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर रह सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक अबतक चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने के बाद उन्हें पीठ में चोट लग गई थी।
मयंक यादव फिलहाल बंगलुरू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे और उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की थी। मयंक कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अगर वह फिटनेस के दिशानिर्देश को पूरा करने में सफल रहे तो आईपीएल 2025 के दूसरे चरण में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
IPL 2023 में मयंक यादव ने बटोरी थी सुर्खियां
गौरतलब है कि मयंक ने पिछले आईपीएल सीजन में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी थी। मयंक 2023 सीजन में चोट के कारण बाहर रहे थे, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में ही तीन विकेट झटके थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अगले मैच में भी उन्होंने तीन विकेट लिए जिससे लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
हालांकि, उनका अभियान सिर्फ चार मैचों तक ही चला क्योंकि उसके बाद वो साइड स्ट्रेन के कारण वह आगे नहीं खेल सके। पिछले सीजन ज्यादातर समय बाहर रहने के बावजूद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और मेगा ऑक्शन से पहले मयंक को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। ऐसे में अगर वो आधी सीजन के लिए भी बाहर होते हैं तो वो उनकी टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा।