IPL 2025: LSG vs RCB मैच-70, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

मई 26, 2025

No tags for this post.
Spread the love
LSG vs RCB (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को इस मैच में जबरदस्त क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है।

दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स इस दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच आगामी मैच में शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। आज हम आपको टॉप 3 खिलाड़ियों के बीच की टक्कर के बारे में बताते हैं।

1- विराट कोहली बनाम आवेश खान

यह टक्कर काफी रोमांचक होगी। विराट कोहली ने इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से बहुमूल्य रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी बने हुए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आगामी मैच में भी वह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

इस मैच में उनका सामना आवेश खान से होगा, जिन्होंने भी इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी की है। आवेश खान के खिलाफ विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 35 की औसत और 170 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं और दो बार वह आउट भी हो चुके हैं।

2- मिचेल मार्श बनाम भुवनेश्वर कुमार

मिचेल मार्श के लिए आईपीएल 2025 सीजन काफी यादगार रहने वाला है। उन्होंने इस सीजन में एक शतक भी बनाया है और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली है।

आरसीबी के खिलाफ मैच में उनका सामना भुवनेश्वर कुमार से हो सकता है। आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने 6 गेंद पर 50 के स्ट्राइक रेट से 3 रन बनाए हैं।

3- निकोलस पूरन बनाम क्रुणाल पांड्या

निकोलस पूरन ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बनाए थे। ‌उनका यह सीजन भी बेहतरीन रहा है और आगामी मैच में भी वह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

निकोलस पूरन का सामना आरसीबी के खिलाफ मैच में धाकड़ स्पिनर क्रुणाल पांड्या से होगा। पूरन ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ आईपीएल में 15 गेंदों पर 35 की औसत और 166.7 के स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए हैं। वह क्रुणाल पांड्या के खिलाफ एक बार भी आउट नहीं हुए है।

MCW Sports Subscribe