IPL 2025: LSG vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

मई 18, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Laser Light Show At Ekana Stadium (Pic Source: BCCI/IPL)

IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस सीजन अब तक 11  मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 06 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो उनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई लेकिन उनका रास्ता कठिन है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि LSG vs SRH मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

LSG vs SRH: इकाना की पिच रिपोर्ट

इकाना की पिच को समझना इस सीजन थोड़ा मुश्किल रहा है। यहां हुए 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक ही बार 200 का स्कोर बना है। यहां गेंदबाजों का दबदबा रहता है। गेंद पुरानी होने के बाद बैटिंग और भी मुश्किल हो जाती है। लखनऊ और हैदराबाद के मैच में भी पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के लिए आते ही छक्के-चौके मारने आसान नहीं होंगे। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहेगा।

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 19 IPL मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 बार बाजी मारी है।

LSG vs SRH: लखनऊ में मौसम का हाल

भारत के लगभग सभी हिस्सों में अभी गर्मी हो रही है। लखनऊ में भी दिन में काफी गर्मी रहेगी। शाम में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मैच की शुरुआत 7 बजकर 30 मिनट से होनी है। ऐसे में इस समय पर बारिश का खतरा नहीं है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। मैच शुरू होने के बाद यह कम होकर 30 के नीचे आ सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है