Ipl 2025: Pbks बनाम Rcb मैच में सुयश शर्मा की गेंदबाजी रही ‘प्ले ऑफ द डे’

मई 30, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Suyash Sharma (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच जारी आईपीएल सीजन का पहला क्वालिफायर-1 मैच आज 29 मई को मुल्लांपुर में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के चलते आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल की है।

मैच में पहले तो रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रनों पर रोक दिया, और फिर उसके बाद इस टारगेट को सिर्फ 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं, इस मुकाबले में आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा की गेंदबाजी प्ले ऑफ द डे रही।

मुकाबले में सुयश ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में महज 17 रन देकर 3 बड़े विकेट हासिल किए। मैच में सुयश ने मार्कस स्टोइनिस (26), शशांक सिंह (3) और मुशीर खान (0) को आउट किया। तो वहीं, इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।

आरसीबी ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह

दूसरी ओर, मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल इतिहास में कुल चौथी बार फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले टीम ने साल 2009, 2011 और 2016 सीजन के फाइनल में जगह बनाई है। हालांकि, वह अभी तक एक बार भी आईपीएल ट्राॅफी जीत नहीं पाई है।

लेकिन टीम के जारी सीजन के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि वह 17 साल से चले आ रहे आईपीएल ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर सकती है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली के मौजूद होने से, टीम में एक अलग ही ऊर्जा नजर आती है।

खैर, अब आरसीबी का सामना जारी सीजन के फाइनल में 3 जून को, क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा। बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम का सामना, दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स से होगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है