
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह जारी सीजन में टीम की लगातार पांचवीं हार है। इंजरी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वापस से चार्ज संभाला, लेकिन वह भी अपनी कप्तानी में टीम की किस्मत नहीं बदल पाए। चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने 10.1 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स खराब फॉर्म के चलते इस वक्त काफी ज्यादा आलोचना झेल रही है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी मैनेजमेंट को फटकार लगाते हुए बड़े सुझाव दिए हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत का कहना है कि लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब सीएसके को आउट ऑफ द बॉक्स जाकर सोचने की जरूरत है।
के. श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी यह सलाह
पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई की हार को उनकी अब तक की सबसे खराब हार बताया। श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए सीएसके को आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ जैसे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने की सलाह दी। उन्होंने लिखा,
“सीएसके की अब तक की सबसे बुरी हार में से एक। पावरप्ले की बल्लेबाजी टेस्ट मैच के लिए रिहर्सल की तरह लग रही थी। पूरी प्लेइंग 11 पुरानी यादों में खोई हुई लग रही है। समय है कुछ अलग सोचने का, क्यों न इस समय पृथ्वी शॉ जैसे कुछ अनसोल्ड खिलाड़ियों को आजमाया जाए? क्या आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे? chaos भी एक रणनीति है?”
भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। वह 2018 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, पिछले सीजन उन्होंने 8 मैचों में 24.75 के औसत, 163.64 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे। । शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैचों में 23.95 के औसत और 147.47 के स्ट्राइट रेट से 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।