Irani Cup 2024: सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, SKY ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर बल्लेबाज के लिए लिखी खास बात

अक्टूबर 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Sarfaraz Khan (Pic Source-X)

इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। सरफराज खान ने इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

बता दें कि, मुंबई की शुरुआत इस मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने अपने तीन विकेट 37 रन पर ही खो दिए थे। मुंबई का टॉप ऑर्डर रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा था। हालांकि सरफराज खान ने पहले अजिंक्य रहाणे और फिर Tanish Kotiyan के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मुंबई को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।

इन दोनों टीमों के बीच खेल के दूसरे दिन सरफराज खान ने ना ही सिर्फ दोहरा शतक जड़ा है बल्कि एक छोर को काफी बेहतरीन तरीके से संभाला हुआ है।

यही नहीं सरफराज खान के इस दोहरे शतक की भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि, 100 मुशीर का, 100 सरफराज का।’

Suryakumar Yadav Insta Story

सरफराज खान ने रचा इतिहास

बता दें कि, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी पहले इस मैच में भाग लेने जा रहे थे लेकिन कार दुर्घटना में उन्हें काफी चोट आई जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज इस मैच में शामिल नहीं हो पाया है। सरफराज खान की तरह मुशीर खान ने भी अभी तक घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुशीर खान अपने घर से लखनऊ के लिए अपने पिता के साथ कार में रवाना हुए थे लेकिन रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था।

मुशीर खान फिलहाल पूरी तरीके से ठीक है और सूर्यकुमार यादव ने इसी को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की। सरफराज खान की बात की जाए तो वो मुंबई की ओर से पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा है। पिछले काफी समय से सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करते हुए देखा गया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज-

IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

T20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600+ स्कोर बनाने वाली टीमें-

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8