IRE vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर आयरलैंड ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, T20I के इतिहास में पहली बार…..

सितम्बर 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
IRE vs RSA (Photo Source: X)

आयरलैंड ने रविवार 29 सितंबर की रात क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ा उलटफेर किया। आयरिश टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 10 रनों से हराया। इसी के साथ आयरलैंड ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका को मात देने में कामयाब रहे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके थे, जहां आयरलैंड को एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है।

आयरलैंड की इस जीत के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। यह सीरीज सिर्फ दो मैचों की थी, ऐसे में विजेता का फैसला करने के लिए तीसरा मैच नहीं है। आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज 2 ही मैच की ही थी। अब इन दो टीमों के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

IRE vs SA: कुछ ऐसा रहा दूसरे टी-20 का हाल

अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर की भूमिका काफी अहम रही, उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। रॉस ने 58 गेंदों पर 5 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।

रॉस अडायर ने पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ 137 रनों की साझेदारी भी की। इस पार्टनरशिप ने ही आयरलैंड की जीत की नींव रखी थी। पॉल स्टर्लिंग ने इस दौरान 31 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।

196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिकेल्टनस, रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके ने अच्छी शुरुआत दी थी। रयान रिकेल्टनस (31) और रीजा हेंड्रिक्स (51) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 50 रन जोड़े थे। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके (51) के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप हुई।

एक समय पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन था। अगली ही गेंद पर जैसे ही रीजा हेंड्रिक्स आउट हुए तो टीम लय खो बैठी। एडन मारक्रम से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स तक को भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आयरलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 10 रनों से जीत दर्ज की।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8