Jos Buttler के बाद कौन होगा England का नया White-Ball कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार!

फरवरी 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Jos Buttler (Photo Source; Getty Images)

3 cricketers who can replace Jos Buttler as England’s white-ball captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले जोस बटलर ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है। बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले व्हाइट-बॉल कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि, यही टीम और उनके लिए एक सही फैसला है। बटलर के अचानक इस्तीफा देने के पीछे का कारण जारी टूर्नामेंट में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन है। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 8 रन से शर्मनाक हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

जोस बटलर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब होता चला गया है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज राउंड के बाद बाहर हो गई थी।

जोस बटलर ने 44 वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 18 में जीत और 25 में हार मिली है। वहीं, उन्होंने 51 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें उन्हें 26 में जीत और 22 में हार मिली है। वहीं, कप्तान के तौर पर उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 91 पारियों में 36.07 की औसत से 2958 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी मैच कप्तान के तौर पर जोस बटलर का आखिरी मैच होगा। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी है, जो इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में बटलर को रिप्लेस कर सकते हैं।

इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रुप में जोस बटलर को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी-

3. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

Harry Brook (Photo Source: Getty Images)

जोस बटलर के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड को ऐसे खिलाड़ी की तलाश होगी, जो लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सके और ऐसे में हैरी ब्रूक से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। ब्रूक का इंटरनेशनल करियर अब तक शानदार रहा है। ब्रूक ने बटलर की गैरमौजूदगी में पांच वनडे मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाली है, जिसमें से दो में उन्हें जीत और तीन में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 40.00 है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8