केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) के पास भी अब बाकी भारतीय राज्यों की तरह अपनी स्टेट क्रिकेट लीग होने जा रही है। बता दें कि एसोसिएशन ने आज 9 अगस्त, शुक्रवार को केरल क्रिकेट लीग (KCL) के पहले सीजन की ना सिर्फ घोषणा की, बल्कि टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए लोगो का भी अनावरण किया है।
इस मौके पर केरल की शान और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूद रहे। बता दें कि केरल क्रिकेट लीग के ओपनिंग सीजन का पूरा कार्यक्रम आज तिरुवनंतपुरम में हुआ, जिसमें सैमसन एक आइकन खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए।
दूसरी ओर, आपको इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो केसीएल का पहला सीजन 2 से 19 सितंबर के बीच खेला जाएगा। सीजन में शामिल 6 फ्रेंचाइजी को कम से कम 20 खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने होंगे। इसके अलावा केएसीएल के पहले सीजन में 168 घरेलू खिलाड़ियों की खरीददारी के लिए ऑक्शन होगा। साथ ही टूर्नामेंट के लोगो के अलावा हर एक फ्रेंचाइजी के लोगो को भी रिवील कर दिया है।
KCA के अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं इस टूर्नामेंट के पहले सीजन को लेकर केसीए के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- केरल क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शनिवार को हयात रीजेंसी में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है। नीलामी ब्रीफिंग का संचालन प्रसिद्ध चारु शर्मा द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद फ्रेंचाइजी को प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एक माॅक ऑक्शन भी होगा।
अधिकारी ने आगे कहा- फैंस प्रत्येक दिन दो रोमांचक खेलों की प्रतीक्षा कर सकते हैं, जिनमें दिन और रात के मैच भी शामिल हैं। लीग को आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे हयात रीजेंसी में प्रसिद्ध अभिनेता और केसीएल ब्रांड एंबेसडर, मोहनलाल द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही बता दें कि संजू सैमसन के अलावा केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पीए अब्दुल बासित, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, बासिल थंपी, विष्णु विनोद और रोहन एस कन्नूमल जैसे फेमस खिलाड़ियों को आइकन की सूचि में रखा गया है।
केरल के लिए रणजी ट्राॅफी खेलने वाले खिलाड़ियों का कैटेगिरी ए में बेस प्राइस दो लाख रुपए होगा, तो वहीं बी कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 लाख और सी कैटेगिरी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 हजार होगा।