KCL 2024: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन का किया उद्घाटन
2 सितंबर से शुरू हो रहा है केरल क्रिकेट लीग का पहला सीजन
अद्यतन – अगस्त 31, 2024 6:11 अपराह्न
केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) के पहले सीजन का उद्घाटन आज 31 अगस्त, शनिवार को मलयालम सुपरस्टार अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) की मौजूदगी में कर दिया गया, जो इस लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। बता दें कि यह कार्यक्रम आज तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिला।
इस मौके पर केरल के खेल मंत्री V Abdurahiman भी मौजूद रहे। इसके अलावा उद्घाटन समारोह में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जाॅर्ज, सेकेट्ररी विनोद एस कुमार और चेयरमैन नजर मचन भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन की शुरुआत 2 सिंतबर से हो रही है। तो वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 सितंबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट में शामिल 6 टीमों के बीच खिताबी जंग के लिए कुल 33 मैच खेले जाएंगे।
इन टीमों के नामों के बारे में बात की जाए तो ये हैं त्रिवेंद्रम राॅयल्स (Trivandrum Royals), कोच्चि ब्लू टाइगर्स (Kochi Blue Tigers), थिस्सूर टाइटंस (Thrissur Titans), कलीकट ग्लोबलस्टार्स (Calicut Globstars), कोल्लम सेलर्स (Kollam Sailors) और एलेपी रिपल्स (Alleppey Ripples) हैं।
मनोरमा मीडिया के अनुसार पहला मैच 2 सितंबर को एलेपी रिपल्स और थिस्सूर टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच त्रिवेंद्रम राॅयल्स और कोच्चि ब्लू टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं टूर्नामेंट का लीग चरण 16 सितंबर को खत्म होगा। साथ ही 17 सितंबर को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और 18 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले सीजन में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूर्नामेंट के आइकन खिलाड़ियों में शुमार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टूर्नामेंट के पहले सीजन का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा केरल क्रिकेट लीग के पहले सीजन के दौरान स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी। क्रिकेट फैंस एकदम फ्री में इन मैचों का आनंद स्टेडियम में उठा पाएंगे।