KKR और टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए हुए मैदान से हुए दूर
श्रेयस अय्यर सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
अद्यतन – मार्च 17, 2023 7:05 अपराह्न
श्रेयस अय्यर इन दिनों चोटिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं। दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बता दें वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और अब उनके आईपीएल 2023 में भी खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
हालांकि, अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अय्यर आगामी आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं। वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में फैसला 10 दिनों के बाद लिया जाएगा। लेकिन फिलहाल मेडिकल एक्सपर्ट ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने कप्तान के फिट होने का इंतजार कर रही है। हालांकि कोलकाता टीम की ओर से अभी तक उनको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं। बता दें मुंबई लौटने के बाद, श्रेयस अय्यर ने डॉक्टर अभय नेने से संपर्क किया था। ऐसे में मीडिया की रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर को डॉक्टर ने रिहैब और आराम करने की सलाह दी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स को है नए कप्तान की तलाश
बता दें वह सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहेंगे। अब ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को नए कप्तान की जरूरत होगी। अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि, अय्यर की गैर मौजूदगी में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा और रिंकु सिंह में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है।
हालांकि इस बीच श्रेयस अय्यर की स्थिति पर केकेआर अभी भी नजर बनाए हुए है और वो आगामी सीजन के लिए कप्तानी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं कर रही है। ऐसे में यह माना जा रहा कि अगले कुछ दिनों में टीम का कैम्प शुरू होगा तब श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट आ सकता है।