loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

Kkr और टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए हुए मैदान से हुए दूर

मार्च 17, 2023

No tags for this post.

KKR और टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर इतने दिनों के लिए हुए मैदान से हुए दूर

श्रेयस अय्यर सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

श्रेयस अय्यर इन दिनों चोटिल होने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं। दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। बता दें वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और अब उनके आईपीएल 2023 में भी खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।

हालांकि, अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अय्यर आगामी आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं। वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में फैसला 10 दिनों के बाद लिया जाएगा। लेकिन फिलहाल मेडिकल एक्सपर्ट ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है, इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने कप्तान के फिट होने का इंतजार कर रही है। हालांकि कोलकाता टीम की ओर से अभी तक उनको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं। बता दें मुंबई लौटने के बाद, श्रेयस अय्यर ने डॉक्टर अभय नेने से संपर्क किया था। ऐसे में मीडिया की रिपोर्ट की माने तो श्रेयस अय्यर को डॉक्टर ने रिहैब और आराम करने की सलाह दी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स को है नए कप्तान की तलाश 

बता दें वह सिर्फ वनडे सीरीज से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि आईपीएल के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहेंगे। अब ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को नए कप्तान की जरूरत होगी। अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि, अय्यर की गैर मौजूदगी में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, नीतीश राणा और रिंकु सिंह में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है।

हालांकि इस बीच श्रेयस अय्यर की स्थिति पर केकेआर अभी भी नजर बनाए हुए है और वो आगामी सीजन के लिए कप्तानी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं कर रही है। ऐसे में यह माना जा रहा कि अगले कुछ दिनों में टीम का कैम्प शुरू होगा तब श्रेयस अय्यर को लेकर अपडेट आ सकता है।

Related Posts

Ipl: आईपीएल इतिहास में Rcb के तीन महान बल्लेबाज, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

Ipl: आईपीएल इतिहास में Rcb के तीन महान बल्लेबाज, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League) आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है और लीग के 16वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। बता...

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी के गेंदबाजी अटैक को लेकर ये क्या कह रहे हैं संजय मांजरेकर!

आईपीएल 2023 से पहले आरसीबी के गेंदबाजी अटैक को लेकर ये क्या कह रहे हैं संजय मांजरेकर!

RCB and Sanjay Manjrekar (Image Source: BCCI-IPL/Twitter) पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजी अटैक की जमकर तारीफ की, जिसमें मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, रीस टॉपले और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी...

WPL Final 2023: हरमनप्रीत कौर कर सकती हैं वो कमाल जो धोनी 15 साल पहले नहीं कर पाए थे 

WPL Final 2023: हरमनप्रीत कौर कर सकती हैं वो कमाल जो धोनी 15 साल पहले नहीं कर पाए थे 

WPL Final 2023: हरमनप्रीत कौर कर सकती हैं वो कमाल जो धोनी 15 साल पहले नहीं कर पाए थे  WPL Final के फाइनल में मुंबई का सामना दिल्ली से होने वाला है।  अद्यतन - मार्च 25, 2023 7:09 अपराह्न Harmanpreet Kaur (Image Credit- Twitter) महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में फैंस...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy