
इन दिनों क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्राॅफी का आनंद ले रहे हैं। तो वहीं, इसके बाद क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता में खेला जाएगा।
दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए नई जर्सी लाॅन्च की है। बता दें कि इस बार केकेआर ने अपनी जर्सी की थीम थ्री स्टार रखी है। थ्री स्टार से मतलब कोरबो, लड़बो, जीतबो’ से है। साथ ही केकेआर तीन बार आईपीएल खिताब को भी अपने नाम किया है। इस वजह से फैंस इसे उस बात से भी जोड़कर देख रहे हैं।
नई जर्सी की लाॅन्च की एक रोचक वीडियो को केकेआर ने आज 3 मार्च को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर जारी की है। इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें केकेआर द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फुल स्क्वाॅड
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।
साथ ही बता दें कि केकेआर मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी कौन करेगा, इस बात की घोषणा नहीं की है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुभवी अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर में से किसी एक को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा रिंकू सिंह का भी नाम चर्चा में है। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में टीम की कमान कौन संभालता है।