भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को तब काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था जब वो प्रसिद्ध टॉक शो ‘Koffee With Karan’ में अपने टीम के साथी हार्दिक पांड्या के साथ 2019 में गए थे। इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
यही नहीं उनके बयान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी दोनों खिलाड़ियों को कुछ मुकाबलों के लिए सस्पेंड कर दिया था। बता दें कि पांड्या और राहुल दोनों को Suspension की वजह से भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अपने घर वापस आना पड़ा था। हाल ही में केएल राहुल ने इस चीज को लेकर खुलासा किया कि उन्हें इस विवाद के दौरान काफी चीजें झेलनी पड़ी थी। यही नहीं इस इंटरव्यू ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया था और उन्हें इससे काफी डर भी लगता था।
केएल राहुल ने पॉडकास्ट विद निखिल कामत के यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘मैं ट्रोल करने में काफी अच्छा था। मैं सोचता था कि मुझे किसी से कोई भी मतलब नहीं है। मैं उस समय काफी जवान था। हालांकि कुछ साल पहले मुझे काफी ट्रोल किया गया। मैं बैठता था तो मुझे ट्रोल किया जाता था और जब खड़ा होता था तब भी मुझे ट्रोल किया जाता था।
इंटरव्यू एक अलग ही दुनिया थी जिसने मुझे बदल दिया था। मैं बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था और फिर जब मैं भारत के लिए खेला तो मेरा आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया। लोगों को पता है कि मैं 100 लोगों के रूम में रह चुका हूं।’
मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे झेलना है: केएल राहुल
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘अब मैं ऐसा नहीं करता हूं क्योंकि Koffee With Karan शो ने मुझे काफी डरा दिया था। यही नहीं मुझे टीम से भी सस्पेंड कर दिया गया था। स्कूल में मुझे कभी भी सस्पेंड नहीं किया गया है और ना ही मुझे कोई सजा हुई है। मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे झेलना है। मैंने स्कूल में काफी शैतानी की है लेकिन इससे मुझे कभी भी वहां से नहीं निकाला गया है और ना ही मेरे परिवार वालों को बुलाया गया है।’
इस समय केएल राहुल दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं। वो खुद भारतीय टीम में आने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। बता दें, भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यही नहीं टीम न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी हिस्सा लेगी।