Llc के तीसरे सीजन का ऑक्शन हुआ समाप्त, इसुरु उदाना और चैडविक वाल्टन पर लगी सबसे बड़ी बोली

अगस्त 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
LLC (Pic Source-X)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। इस शानदार टूर्नामेंट का मेगा ऑक्शन आज यानी 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुआ। कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगाई गई।

बता दें, आगामी सीजन में 6 टीमों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा। यह 6 टीमें है- मणिपाल टाइगर्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनाइजर्स हैदराबाद, कोणार्क सूर्यास और सदन सुपरस्टार्स। इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा। जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक सदन सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर शिखर धवन को गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर इसुरु उदाना को अर्बनाइजर्स हैदराबाद ने 61.97 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है, जबकि चैडविक वाल्टन को भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। चैडविक वाल्टन को 60.3 लाख रुपए में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है। भारत के धवल कुलकर्णी को इंडिया कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा है। दुनियाभर के ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्हें सभी 6 टीमों ने शानदार बोली लगाते हुए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

यहां देखें सभी 6 फ्रेंचाइजियों का पूरा स्क्वॉड:

कोणार्क सूर्यास, ओडिशा:

इरफान पठान (RTM), यूसुफ पठान (RTM), केविन ओ’ब्रीन (29.17L), रॉस टेलर (50.34L), विनय कुमार (33L), रिचर्ड लेवी (16.78L), दिशान मुनावीरा (15.5L), शाहबाज नदीम (35L), फिडेल एडवर्ड्स (29.36L), बेन लॉफलिन (22.78L), राजेश बिश्नोई (19L), प्रवीण तांबे (28L), दिवेश पठानिया (5L), केपी अपन्ना (10L), अंबाती रायडू (आइकन), नवीन स्टीवर्ट (डायरेक्ट साइनिंग)

गुजरात टीम:

क्रिस गेल (RTM), लियाम प्लंकेट (41.56L), मोर्ने वैन विक (29.29L), लेंडल सिमंस (37.56L), असगर अफगान (33.17L), जेरोम टेलर (36.17L), पारस खड़का (12.58L), सीकुगे प्रसन्ना (22.78L), कमाउ लेवरॉक (10.89L), सिब्रांड एंगेलब्रेच (15.08L), शैनन गेब्रियल (17.08L), समर कादरी (25L), मोहम्मद कैफ (आइकन), S. श्रीसंत (आइकन), शिखर धवन (डायरेक्ट साइनिंग)

इंडिया कैपिटल्स:

एशले नर्स (RTM), बेन डंक (RTM), ड्वेन स्मिथ (47.36L), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (32.36L), नमन ओझा (40L), धवल कुलकर्णी (50L), क्रिस एमपोफू (39.78L), फैज़ फजल (25L), इकबाल अब्दुल्ला (19L), किर्क एडवर्ड्स (10.9L), राहुल शर्मा (31L), पंकज सिंह (20L), ज्ञानेश्वर राव (10L), भरत चिपली (37L), परविंदर अवाना (12L), पवन सुयाल (17.5L), मुरली विजय (आइकन), इयान बेल (डायरेक्ट साइनिंग)

सदन सुपरस्टार्स

अब्दुर रज्जाक (RTM), एल्टन चिगुंबुरा (24.97L), हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (23.28L), पवन नेगी (40L), जीवन मेंडिस (15.6L), सुरंगा लकमल (33.78L), श्रीवत्स गोस्वामी (17L), हामिद हसन (20.9L), नाथन कूल्टर नाइल (41.9L), चिराग गांधी (23L), सुबोथ भाटी (38L), रॉबिन बिस्ट (5L), जेसल करिया (15.5L), C. डी सिल्वा (29.08L), मोनू कुमार (10.5L), केदार जाधव (आइकन), पार्थिव पटेल (आइकन), दिनेश कार्तिक (डायरेक्ट साइनिंग)

मणिपाल टाइगर्स:

हरभजन सिंह (RTM), रॉबिन उथप्पा (RTM), थिसारा परेरा (RTM), शेल्डन कॉटरेल (33.56L), डैन क्रिश्चियन (55.95L), एंजेलो परेरा (42.17L), मनोज तिवारी (15L), सोलोमन मायर (38L), असील गुणरत्ने (35.89L), अनुरीत सिंह (27L), अबू नेचिम (19L), अमित वर्मा (26L), इमरान खान (12.5L), राहुल शुक्ला (31L), अमितोज़ सिंह (6L), प्रवीण गुप्ता (48L), सौरभ तिवारी (डायरेक्ट साइनिंग)

अर्बनाइजर्स हैदराबाद

सुरेश रैना (RTM), गुरकीरत सिंह मान (RTM), पीटर ट्रेगो (RTM), समीउल्लाह शिनवारी (18.5L), जॉर्ज वर्कर (15.5L), इसुरु उदाना (61.97L), रिक्की क्लार्क (37.75L), स्टुअर्ट बिन्नी (40L), जसकरन मल्होत्रा (10.4L), चैडविक वाल्टन (60.3L), बिपुल शर्मा (17L), नुवान प्रदीप (48.79L), योगेश नागर (7L)

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

विराट कोहली की 10 महंगी घड़ियां और उनकी कीमत, जाने यहां-

LLC में धमाल मचाएंगे दिनेश कार्तिक, आगामी सीजन के लिए इस टीम से जुड़े

2024 में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 1294 दिनों से नहीं मिली टेस्ट में जीत

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को है शराब की बुरी लत

‘Golden Bat’ जीतने के लिए शिखर धवन ने किया था ऐसा टोटका

शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, इस मामले में कोहली से भी आगे

पिता बने शाहीन अफरीदी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन की टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ पारियां-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8