Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) के जारी तीसरे सीजन का पहला क्वालिफायर मैच आज 12 अक्टूबर, शनिवार को कोणार्क सूर्यास ओडिशा और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जा रहा है।
तो वहीं इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान का बल्ला, अपनी टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आया है।
पठान ब्रदर्स की इस शानदार पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं। मुकाबले में इरफान ने 47 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की कप्तानी पारी खेली, तो यूसुफ ने 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने जीत के लिए रखा 147 रनों का लक्ष्य
दूसरी ओर, श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी के बारे में आपको जानकारी दें, तो साउदर्न सुपर स्टार्स के कप्तान केदार जाधव ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान (62) की कप्तानी पारी के दम पर, कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं। साथ ही टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 22 तो यूसुफ पठान ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
तो वहीं साउदर्न सुपर स्टार्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, सुबौत भाटी और केदार जाधव को 2-2 विकेट मिले। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या कोणार्क सूर्यास ओडिशा से मिले 147 रनों के टारगेट को साउदर्न सुपर स्टार्स हासिल कर पाती है या नहीं?