Llc 2024: खराब मौसम की वजह से लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दो मैच हुए रद्द, पढ़ें बड़ी खबर

सितम्बर 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Legends League Cricket 2024 (Image Credit- Twitter/X)

Legends League Cricket 2024: जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा रोमांचक सीजन इस समय खेला जा रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट का दूसरा चरण 27 सितंबर से सूरत के लालाभाई काॅन्ट्रैक्टर स्टेडियम में शुरू हो चुका है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में पिछले दो दिनों से खराब मौसम का सितम जारी है। इस वजह से टूर्नामेंट के दो मैच अभी तक रद्द किए जा चुके हैं। बता दें कि 27 सितंबर को कोणार्क सूर्या ओडिशा बनाम मणीपाल टाइगर्स  (Konark Suryas Odisha vs Manipal Tigers) के बीच होने वाला मैच, बारिश की वजह से रद्द हो गया।

तो इसके बाद 28 सितंबर को टोयम हैदराबाद और गुजरात ग्रेट्स (Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats) के बीच होने वाला मैच भी बारिश की वजह से आयोजको को रद्द करना पड़ा है। साथ ही बता दें कि दोनों मैचों के रद्द होने के बाद, चारों टीमों में 1-1 पाॅइंट बांट दिया गया है।

तो वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगर accuweather के माने तो 29 सितंबर को बारिश की 30 प्रतिशत संभावना है। देखने लायक बात होगी कि क्या 29 सितंबर को मौसम साफ रहेगा या नहीं। अगर मौसम साफ रहता है तो यहां इंडिया कैपिटल्स और कोणार्क सूर्या ओडिशा के बीच 9वां मैच देखने को मिल सकता है।

पहले नंबर पर साउदर्न सुपर स्टार्स

दूसरी ओर, जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल के बारे में आपको जानकारी दें तो दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली साउदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) 3 मैचों में 3 जीत के साथ टूर्नामेंट में 6 अंकों के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम ने अब तक खेले गए अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है।

तो वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की अगुवाई वाली टोयम हैदराबाद 3 मैचों में सिर्फ 1 अंक ही हासिल कर पाई और इस समय वह पाॅइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर चल रही है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8