Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन जारी है। तो वहीं आज 21 सितंबर को टूर्नामेंट का दूसरा मैच जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स और टोयम हैदराबाद (India Capitals vs Toyam Hyderabad) के बीच खेला गया।
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में सुरेश रैना की अगुवाई वाली टोयम हैदराबाद को 1 रन से रोमांचक हार मिली है। तो वहीं इंडिया कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। कैपिटल्स से मिले 186 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद सिर्फ 184 रन ही बना पाई।
इंडिया कैपिटल्स बनाम टोयम हैदराबाद मैच का हाल
मैच के बारे में विस्तार से बात करें तो इंडिया कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। टीम के लिए बेन डंक ने 35 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 14 और नमन ओझा ने 26 रन बनाए। इसके अलावा एशले नर्श ने 30 और काॅलिन डी ग्रांदहोम ने 31* रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो शमीउल्लाह शेनवरी को 2 और नुवान प्रदीप, बिपुल शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, जब टोयम हैदराबाद इंडिया कैपिटल्स से मिले 186 रनों के टारेगट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 184 रन ही बना पाई और मैच में उसे 1 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए जाॅर्ज वाॅर्कर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, तो चैडविक वाॅल्टन ने 18, गुरकीरत सिंह मान ने 28 और पीटर ट्रेगो ने 38 रनों का योगदान दिया।
कप्तान सुरेश रैना 4 और रिक्की क्लार्स सिर्फ 8 रन ही पाए। तो वहीं इंडिया कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और राहुल शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पवन सुयल और क्रिस मोफु को 1-1 विकेट मिला।