Legends League Cricket 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के जारी तीसरे सीजन का छठा मैच आज 26 सितंबर, गुरुवार को साउदर्न सुपर स्टार्स और गुजरात ग्रेट्स (Southern Super Stars vs Gujarat Greats) के बीच खेला गया। बता दें कि जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में साउदर्न सुपर ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की है।
तो वहीं यह जारी टूर्नामेंट में गुजरात ग्रेट्स की लगातार दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने साउदर्न के सामने 124 रनों का आसान टारगेट रखा, जिसे टीम ने 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद साउदर्न सुपर स्टार्स की तीन मैचों में तीन जीत हो गई हैं, और वह अंकतालिका में 6 पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है।
साउदर्न सुपर स्टार्स बनाम गुजरात ग्रेट्स मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो गुजरात ग्रेट्स के कप्तान शिखर धवन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, उनकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 123 रन ही बना पाई। कप्तान शिखर ने 38 तो असगर अफगान ने 18 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया। तो वहीं मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। सुबोत भाटी को 2 तो हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, पवन नेगी व जेसल करिया को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, जब साउदर्न सुपर स्टार्स गुजरात ग्रेट्स से मिले 124 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 14.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 14, तो हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान श्रीवत्स गोस्वामी 48* और पवन नेगी 19* रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से मनन शर्मा और समर कादरी को 1-1 विकेट मिला।