LLC Auction 2024 ऑक्शन में इसुरु उदाना बिके सबसे महंगे, रोहित के चहेते को मिले 50 लाख

अगस्त 29, 2024

Spread the love

LLC Auction 2024 ऑक्शन में इसुरु उदाना बिके सबसे महंगे, रोहित के चहेते को मिले 50 लाख

इस वक्त दिल्ली में हो रहा है लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 का ऑक्शन।

LLC 2024 Auction

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC ) 2024 का ऑक्शन दिल्ली में हो रहा है। अभी तक कई खिलाड़ियों की बोली लग चुकी हैं, जिसमें श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी इसुरु उडाना सबसे महंगे बिके हैं। उडाना को हैदराबाद ने 62 लाख रुपये की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। उनके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व विस्टफोक बल्लेबाज रॉस टेलर को भी ओडिशा की टीम ने 50.34 लाख में खरीदा है।

इन दोनों दिग्गजों के अलावा अभी तक सभी खिलाड़ियों की बोली 50 लाख के नीचे लगी है। फिलहाल शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय खिलाड़ियों का नीलामी में नाम आना बाकी है। वहीं अन्य भारतीय प्लेयर की बात करें तो सदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने पवन नेगी को 40 लाख रुपये में खरीदा है। वहीं धवल कुलकर्णी को कैपिटल्स ने 50 लाख में रूपये में खरीदा है। इस सोल्ड प्लेयर की लिस्ट में और किन किन प्लेयर्स का नाम है आइए आपको बताते हैं।

LLC Auction 2024: एलएलसी 2024 नीलामी में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट-

एल्टन चिगुंबुरा – सदर्न (25 लाख रुपये)

समीउल्लाह शिनवारी – हैदराबाद (18.585 लाख रुपये)

ड्वेन स्मिथ – कैपिटल्स (47.36 लाख रुपये)

केविन ओ ब्रायन – ओडिशा (29.17 लाख रुपये)

रॉस टेलर – ओडिशा (50.34 लाख रुपये)

शेल्डन कॉटरेल – मणिपाल (33.56 लाख रुपये)

लियाम प्लंकेट – गुजरात (41.56 लाख रुपये)

कोलिन डी ग्रैंडहोम – कैपिटल्स (32.36 लाख रुपये)

मॉर्न वान विक – गुजरात (29.29 लाख रुपये)

डैन क्रिश्चियन – मणिपाल (56.95 लाख रुपये)

हैमिल्टन मसाकाद्जा – सदर्न (23.28 लाख रुपये)

लेंडल सिमंस – गुजरात (37.5 लाख)

असगर अफगान – गुजरात (33.17 लाख रुपये)

जेरोम टेलर – गुजरात (36.17 लाख रुपये)

विनय कुमार – ओडिशा (33 लाख रुपये)

पवन नेगी – दक्षिणी (40 लाख रुपये)

 जीवन मेंडिस – दक्षिणी (15.60 लाख रुपये)

पारस खड़का – गुजरात (12.58 लाख रुपये)

सीक्कुगे प्रसन्ना – गुजरात (22.78 लाख रुपये)

जॉर्ज वर्कर – हैदराबाद (15.5 लाख रुपये)

कामाऊ लीवरॉक – गुजरात (11 लाख रुपये)

रिचर्ड लेवी – ओडिशा (17 लाख रुपये)

सुरंगा लकमल – साउदर्न (34 लाख रुपये)

नमन ओझा – कैपिटल्स (40 लाख रुपये)

इसुरु उदाना – हैदराबाद (62 लाख रुपये)

रिक्की क्लार्क – हैदराबाद (38 लाख रुपये)

एंजेलो परेरा – मणिपाल (41 लाख रुपये)

श्रीवत्स गोस्वामी – साउथर्न (17 लाख रुपये)

सिब्रांड एंजेलब्रेच – गुजरात (15 लाख रुपये)

स्टुअर्ट बिन्नी – हैदराबाद (40 लाख रुपये)

जसकरन मल्होत्रा ​​– हैदराबाद (10.50 लाख रुपये)

चैडविक वाल्टन – हैदराबाद (60 लाख रुपये)

दिलशान मुनवीरा – ओडिशा (15.5 लाख रुपये)

हामिद हसन – साउथर्न (21 लाख रुपये)

शाहबाज नदीम – ओडिशा (35 लाख रुपये)

धवल कुलकर्णी – कैपिटल्स (50 लाख रुपये)

क्रिस म्पोफू – कैपिटल्स (40 लाख रुपये)

फिडेल एडवर्ड्स – ओडिशा (29 लाख रुपये)

नाथन कूल्टर नाइल – साउथर्न – (42 लाख रुपये)

बिपुल शर्मा – हैदराबाद (17 लाख रुपये)

मनोज तिवारी – मणिपाल (15 लाख रुपये)

असेला गुणरत्ने – मणिपाल (36 लाख रुपये)

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है