
आज यानी 12 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स में 6 विकेट रहते अपने नाम किया। लखनऊ टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की थी शुभमन गिल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात टाइटंस 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की तूफानी पारी खेली। यही नहीं टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए। धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का जड़ा।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की तूफानी साझेदारी की। गुजरात टाइटंस की ओर से वाशिंगटन सुंदर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर ने 16 रन की पारी खेली जबकि शाहरुख खान ने 11* रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 रन का योगदान दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए।
एडन मार्करम ने खेली मैच विनिंग तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत काफी अच्छी थी और शुरुआत से ही उन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। मेजबान की ओर से सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग 58 रन की पारी खेली।
एडन मार्करम के अलावा निकोलस पूरन ने 61 रन की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऋषभ पंत ने 21 रन का योगदान दिया जबकि आयुष बडोनी ने 28* रन बनाए।
https://twitter.com/RomanaRaza/status/1911056086070591535