Nepal Premier League 2024: शेड्यूल, स्क्वॉड, लाइव स्ट्रीमिंग, ब्रॉडकास्ट और बाकी सब महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

नवम्बर 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Nepal Premier League 2024 (Pic Source-X)

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत आज यानी 30 नवंबर से हो चुकी है। दुनियाभर के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को इस शानदार लीग में खेलते हुए देखा जाएगा। यही नहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल भी नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के पहले संस्करण में कुल 8 टीमें आपस में भिड़ेंगी। यह टीमें है- चितवन राइनोज, करनाली याक, जनकपुर बोल्ट, काठमांडू गोरखास, विराटनगर किंग्स, पोखरा अवेंजर्स, लुंबिनी लायंस और सुदूरपश्चिम रॉयल्स। नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। यह सभी मैच कीर्तिपुर के तिरुभवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

नेपाल प्रीमियर लीग का पहला मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 खेला जा चुका है जबकि दूसरा मैच 12 बजे और तीसरा मैच दिन के 1 बजे शुरू हो चुका है।

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 स्क्वॉड

करनाली याक्स:

शिखर धवन, सोमपाल कामी (मार्की खिलाड़ी), गुलशन कुमार झा, नंदन यादव, मौसम ढकाल, अर्जुन घरती, देव खनाल, रीत गौतम, भुबन कार्की, दीपेंद्र रावत, दीपक डुमरे, उनिश बिक्रम सिंह ठकुरी, चाडविक वाल्टन, बाबर हयात, हुसैन तलत।

चितवन याक:

कुशाल मल्ला (मार्की खिलाड़ी), रिजन ढकाल, कमल सिंह ऐरी, शरद वेसवकर, बिपिन रावल, संतोष कार्की, दीपेश श्रेष्ठ, अमर सिंह रौतेला, दीपक बोहरा, रंजीत कुमार, गौतम केसी, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, मर्चेंट डी लांगे, ल्यूक बेंकेनस्टीन और हसन इसाखिल।

जनकपुर बोल्ट:

आसिफ शेख (मार्की खिलाड़ी), ललित राजबंशी, अनिल कुमार साह, रूपेश के सिंह, किशोर महतो, आकाश त्रिपाठी, शुभ कंसाकर, शेर मल्ला, हेमंत धामी, अर्निको प्रसाद यादव, तुल बहादुर थापा मगर, जेम्स नीशाम, शोएब मकसूद, लाहिरू मिलनथा, मुहम्मद मोहसिन, जोशुआ ट्रॉम्प।

काठमांडू गोरखा:

करण केसी (मार्की खिलाड़ी), शहाब आलम, भीम शर्की, राशिद खान, शंकर राणा, दीपेश प्रसाद कंदेल, सुमित महारजन, कृष्णा कार्की, बिबेक केसी, प्रतीक श्रेष्ठ, राजू रिजाल, माइकल लेविट, गेरहार्ड इरास्मस, स्टीवी सीन एस्किनाज़ी, डैन डौथवेट।

बिराटनगर किंग्स:

मार्टिन गुप्टिल, संदीप लामिछाने (मार्की खिलाड़ी), लोकेश बम, प्रतीश जीसी, बशीर अहमद, राजेश पुलामी मगर, जितेंद्र कुमार मुखिया, अनिल खरेल, दीपक बोहरा, सुभाष भंडारी, नरेन भट्टा, मृणाल गुरुंग, क्रिस सोल, निकोलस किर्टन, आकिब इलियास, इस्मत आलम।

लुम्बिनी लायंस:

रोहित कुमार पौडेल (मार्की खिलाड़ी), सूर्य तमांग, बिबेक यादव, संदीप जोरा, आशुतोष घिरैया, तिलक राज भंडारी, दुर्गेश गुप्ता, अर्जुन सौद, दिनेश अधिकारी, अभिशेष गौतम, बिकाश आगरी, उन्मुक्त चंद, बेन कटिंग, टॉम मूर्स।

सुदूरपश्चिम रॉयल्स:

दीपेंद्र सिंह ऐरी (मार्की खिलाड़ी), मोहम्मद आरिफ शेख, अबिनाश बोहरा, बिनोद भंडारी, इशान पांडे, अर्जुन कुमल, खड़क बहादुर बोहरा, नरेश बुधायर, भोज राज भट्ट, अमित श्रेष्ठ, नरेन सऊद, रोहन मुस्तफा, स्कॉट कुगलेइजन, सैफ जैब, ब्रैंडन मैकमुलेन।

पोखरा एवेंजर्स:

कुशाल भुरतेल (मार्की खिलाड़ी), सागर ढकाल, आकाश चंद, किरण कुमार थगुन्ना, नारायण जोशी, बिपिन खत्री, दिलीप नाथ, तृत राज दास, सुनाम गौतम, दिनेश खरेल, अमृत गुरुंग, एंडरसन फिलिप, बास डी लीडे, एंड्रीज गौस, मैट क्रिचले, रेमन रीफर, माइकल लीस्क।

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 टूर्नामेंट का फॉर्मेट

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला सीजन दो स्टेज में खेला जाएगा। पहले लीग स्टेज सिंगल राउंड रोबिन फॉर्मेट में होगा जिसमें सभी फ्रेंचाइजी एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। लीग स्टेज के खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीमें टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज के लिए क्वालीफाई होगी।

टॉप 4 टीम आईपीएल 2025 के फॉर्मेट की तरह ही प्लेऑफ में खेलती हुई नजर आएगी। इसका मतलब यह है कि अंक तालिका में तीसरी और चौथी टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी जबकि दूसरे और पहले पायदान में रहने वाली टीम क्वालीफायर 1 में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। इन मैच के विनर इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे।

नेपाल प्रीमियर लीग 2024 लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग डिटेल

भारत और नेपाल में इसे आप कहां देख सकते हैं?

नेपाल प्रीमियर लीग का पहला सीजन तमाम क्रिकेट फैंस भारत में टीवी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल इसकी फेनकोड ऐप है।

नेपाल की बात की जाए तो फैंस टीवी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए मुकाबला देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग मोड इसका डिशहोम गो ऐप है।



IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी-



IPL 2025 में मोटी कमाई करेंगे ये 7 खिलाड़ी-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90s में आउट होने वाले खिलाड़ी-



घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



IPL: 2018 से पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज



IPL 2025: सभी 10 फ्रेंचाइजियों के कप्तानों के नाम जानें-



IPL 2025: ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी



IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले टॉप-5 बड़े प्लेयर



IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत



IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8