This content has been archived. It may no longer be relevant
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था। इस बार भारतीय टीम इस हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। भारत की बात की जाए तो उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
न्यूजीलैंड की बात की जाए तो उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दर्ज की और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट में न्यूजीलैंड हमेशा ही भारत के ऊपर हावी रहा है। हालांकि इस बार भारतीय टीम सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसी भिड़ंत के बारे में जो खिलाड़ियों के बीच पहले सेमीफाइनल में देखने को मिल सकती है।
1- केन विलियमसन बनाम मोहम्मद शमी
Kane Williamson and Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन और भारतीय टीम के इन्फॉर्म गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच सेमीफाइनल में काफी अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने भाग नहीं लिया था लेकिन इस बार यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
केन विलियमसन ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले उनके घुटने में चोट लग गई थी और फिर उनका अंगूठा भी टूट गया था। हालांकि, उन्होंने इन तीन मुकाबलों में 78* रन, 95 रन और 14 रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी की बात की जाए तो पहले चार भारतीय टीम के मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उसके बाद जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए तो टीम ने उनकी जगह शमी को शामिल किया।
मोहम्मद शमी ने अभी तक 12 के औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने विलियमसन को वनडे में दो बार आउट किया है जबकि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ने भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ 91 गेंदों में 71 रन बनाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और यह देखने में काफी मजा आएगा कि कौन किसपर भारी पड़ता है।