भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच आज 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में मुंबई की गर्मी को जानने के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
तो वहीं मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक मजबूत लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए रखा है। हालांकि, मैच के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें भारतीय पारी के दौरान, न्यूजीलैंड टीम के लिए लाई गई ड्रिंक को मांग कर पीते हुए देखा जा सकता है।
देखें विराट कोहली की ये वायरल वीडियो
भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल- 1, पहली पारी का हाल
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो इस मैच में टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम सही साबित हुआ। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए।
दूसरी ओर, भारत की ओर से कोहली ने रिकाॅर्ड (117) 50वां शतक भी जमाया और वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में (711) सबसे ज्यादा रन बने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में श्रेयस अय्यर (105 रन, 70 गेंद) ने भी तूफानी शतक लगाया।
तो वहीं कीवी टीम की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो टीम साउदी को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या न्यूजीलैंड भारत से मिले 398 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में बन सकते हैं ये खास रिकाॅर्ड