OTD in 2024: बुमराह के कमाल के चलते आज के ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की थी

जून 9, 2025

No tags for this post.
Spread the love
IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)

आज के ही दिन एक साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। बुमराह की इस कमाल की गेंदबाजी की वजह से, भारत ने पाक टीम के खिलाफ 119 रनों के लो स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था।

मुकाबले में बुमराह ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (31) और बाबर आजम (13) के महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। तो वहीं, अंत में बुमराह ने अहम समय पर इफ्तिखार अहमद (5) का विकेट निकालकर, मैच भारतीय टीम की झोली में कर दिया था।

भारत ने दर्ज की थी 6 विकेट से रोमांचक जीत

दूसरी ओर, मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कमाल की गेंदबाजी के चलते मैन इन ब्लू ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी। मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं, कप्तान बाबर के इस फैसले को पाकिस्तानी गेंदबाजी ने सही साबित कर दिखाया, और पूरी भारतीय टीम को 19 ओवरों में 119 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया के लिए सिर्फ ऋषभ पंत ही 42 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए, तो अक्षर पटेल ने 20 व रोहित शर्मा ने 13 रनों का योगदान दिया। मुकाबले में विराट कोहली (4), सूर्यकुमार यादव (7), शिवम दुबे (3) और हार्दिक पांड्या (7) जैसे बड़े खिलाड़ी रन नहीं बना पाए।

दूसरी ओर, जब पाकिस्तान भारत से मिले 120 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह बुमराह और टीम इंडिया की कमाल की गेंदबाजी के चलते 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 113 रन ही बना पाई। पाक टीम के लिए मोहम्मद रिजवान ही 31 रनों के बेस्ट पारी खेल पाए। तो वहीं, भारतीय टीम की ओर से बुमराह के 3 विकेट के अलावा हार्दिक पांड्या को 2, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है