पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। इस सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर इतिहास रचते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता था, लेकिन इस दौरे पर उन्होंने एक यादगार सीरीज जीत दर्ज की है।
लिटन दास ने करवाई बांग्लादेश की वापसी
मुकाबले की बात करें तो बारिश के कारण दूसरे टेस्ट के पहले दिन बिना टॉस के रद्द हो गया था। इसके बाद, दूसरे दिन बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 274 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि कप्तान शान मसूद के बल्ले से 57 रन आए।
पाकिस्तान की पारी के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 262 का स्कोर बनाया, जिसमें लिट्टन दास के 138 और मेहदी हसन मिराज के 78 रन शामिल रहे। बांग्लादेश की टीम एक समय 30 रन के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज उसके बाद विकेट नहीं ले पाए। वहां से लिटन दास ने शतक बनाकर बांग्लादेश की मजबूत वापसी करवाई। पाक टीम को पहली पारी में सिर्फ 12 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भी नहीं चले पाकिस्तानी बल्लेबाज
दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 172 पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान सलमान आगा ने नाबाद 47 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान ने भी 43 रन का योगदान दिया। पहली पारी की बढ़त को मिलाकर पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए 185 का लक्ष्य रखा, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से छह विकेट रहते हासिल कर लिया।
आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी करारी मात दी थी, जो रावलपिंडी में ही खेला गया था। उस मुकाबले को पाकिस्तान को अपनी पहली पारी घोषित करने के बावजूद गंवाना पड़ा था और टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली हार का भी सामना करना पड़ा था।