PAK vs BAN, 1st Test: Day-3: तीसरे दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में बांग्लादेश, पाकिस्तान से 132 रन है पीछे

अगस्त 23, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

PAK vs BAN, 1st Test: Day-3 Review: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान ने पहली पारी 448 रनों पर घोषित की थी। वहीं, बांग्लादेश ने दिन के अंत तक बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे। शादनाम इस्लाम (12) और जाकिर हसन (11) नाबाद क्रीज पर मौजूद थे।

आज खेल के तीसरे दिन के अंत तक बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा है। टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम (55) और लिटन दास (52) नाबाद क्रीज पर मौजूद है और टीम 132 रनों से पीछे चल रही है।

PAK vs BAN: तीसरे दिन की शुरुआत में ही जाकिर हसन ने गंवाया विकेट

बांग्लादेश ने तीसरे दिन की शुरुआत हाथ में 10 विकेट के साथ की थी। लेकिन फिर टीम ने पहले सेशन के अंदर ही दो बड़े विकेट गंवा दिए। नसीम शाह ने 17वें ओवर में जाकिर हसन (12) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नसीम की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा था। वहीं, फिर कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (16) 27वें ओवर में खुर्रम शहजाद के खिलाफ विकेट गंवा बैठे।

PAK vs BAN: शतक से चूके शादनाम इस्लाम

53 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद फिर शादनाम इस्लाम और मोमिनुल हक के बीच तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। मोमिनुल हक ने 76 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। शादनाम इस्लाम मात्र 7 रन से अपने शतक से चूक गए। वह 183 गेंदों में 93 रन की पारी खेलकर मोहम्मद अली के खिलाफ आउट हुए।

पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। सईम अयूब के खिलाफ वह 15 रन पर विकेट गंवा बैठे और 218 के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा।

लिटन दास और मुश्फिकुर रहीम के बीच तीसरे दिन के अंत तक छठे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हो चुकी है। खेल के चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों की मंशा साझेदारी को और बड़ा बनाने की होगी।

तीसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8