PAK vs BAN, 2nd Test: पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद गदगद हुए Nahid Rana के कोच, दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 172 रनों पर समेटने में नाहिद राणा ने अहम भूमिका निभाई।
अद्यतन – सितम्बर 3, 2024 2:46 अपराह्न
पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी को 172 रनों पर समेटने में, बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और टीम की सीरीज जीतने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा।
मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 11 ओवर में 44 रन देकर, शान मसूद, बाबर आजम, सऊद शकील और अबरार अहमद जैसे चार बड़े खिलाड़ियों के विकेट हासिल किए। तो वहीं अब 21 वर्षीय गेंदबाज के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनके ढाका प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोच रहे ताल्हा जुबैर (Talha Jubair) का बड़ा बयान सामने आया है। जुबैर को लगता है कि तेज गेंदबाज में जोश है और उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा।
Nahid Rana को लेकर ताल्हा जुबैर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही नाहिद राणा के प्रदर्शन से प्रभावित होकर डेलीस्टार को दिए बयान में कहा- हां, उसके पास वह ड्राइव है। मैंने उसे काफी पहले से देखा है और अगर उसके पास ऐसा नहीं होता, तो वह वहां नहीं पहुंच पाता, जहां वह अब है। मैंने उनसे जो भी कहा, उन्होंने हर उस बात को वर्ड टू वर्ड याद रखा है।
जुबैर ने आगे कहा- वह (नाहिद राणा) अभी भी जवान है। यदि आप उससे कहेंगे कि तेज गेंदबाजी करने के बजाय रनों पर नियंत्रण रखें, तो वह राणा नहीं रहेगा। आपको उसे तेज गति से गेंदबाजी करने देना होगा। आप उनसे यह नहीं कह सकते कि तेज गेंदबाजी न करें, बल्कि सटीक गति से गेंदबाजी करें।
मैंने उनके साथ BPL में भी काम किया था और उनसे कहा था कि वे गति से समझौता न करें, बल्कि उनकी लेंथ के बारे में बात की। उसे अतिरिक्त उछाल मिलता है, इसलिए उसकी लंबाई अधिक होनी चाहिए, और मैंने इसके बारे में बात की थी।