PAK vs BAN, 2nd Test: Day-2 Report: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन बिना टॉस हुए बारिश के चलते रद्द हो गया था। आज दूसरे दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मेजबान पाकिस्तान टीम पहली पारी में 274 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश ने पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं, टीम 264 रनों से पीछे चल रही है। शादनाम इस्लाम (6) और जाकिर हसन (0) नाबाद क्रीज पर मौजूद है।
PAK vs BAN: पहले ही ओवर में पाकिस्तान ने गंवाया विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था। अब्दुल्ला शफीक 6 गेंदें खेलकर तस्कीन अहमद के खिलाफ डक पर पवेलियन लौटे थे। जिसके बाद कप्तान शान मसूद और सईम अयूब ने चार्ज संभाला। पहले सेशन में पाकिस्तान ने एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे।
शान मसूद और सईम अयूब के बीच हुई शतकीय साझेदारी
दूसरे सेशन में बांग्लादेश की मंशा विकेट चटकाने की थी, जिस पर टीम कामयाब हुई। मेहदी हसन मिराज ने शान मसूद और सईम अयूब के बीच की साझेदारी (107 रन) को तोड़ 28वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान को LBW आउट किया। शान मसूद ने 69 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। मेहदी हसन ने फिर 34वें ओवर में सईम अयूब पर भी शिकंजा कसा। सईम अयूब 110 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेल पाए।
PAK vs BAN: बाबर आजम ने एक बार फिर किया निराश
सऊद शकील (16) सस्ते में पवेलियन लौटे। वहीं, बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे। बाबर 77 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर शाकिब अल हसन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। मोहम्मद रिजवान (29) एक अच्छी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन नाहिद राणा के हाथों विकेट गंवा बैठे। सलमान अली आगा ने 95 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की अहम पारी टीम के लिए खेली।
मेहदी हसन ने लिए 5 विकेट
बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने खुर्रम शहजाद (12), मोहम्मद अली (2) और अबरार अहमद (9) को आउट कर पांच-विकेट हॉल पूरा किया। पहली पारी में मेहदी हसन ने 22.1 ओवरों में 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए, वहीं नाहिद राणा और शाकिब अल हसन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।