इस समय मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट के खेल का तीसरा दिन शुरू हो चुका है। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से बेहतरीन स्पिनर साजिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 7 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
साजिद खान ने दूसरे टेस्ट की इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट, जो रूट, ओली पॉप, हैरी ब्रूक, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर और Brydon Carse को आउट किया। बता दें कि, साजिद खान ने पहली पारी में कुल चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया। वो चौथे पाकिस्तानी स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने चार या उससे ज्यादा खिलाड़ियों को एक पारी में बोल्ड किया है।
साजिद खान की घातक गेंदबाजी को देख तमाम पाकिस्तानी फैंस खुशी से झूम उठे। यही नहीं पांच विकेट हॉल लेने के बाद बेहतरीन स्पिनर भी इमोशनल हो गए। पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि साजिद खान 5 विकेट हॉल लेने के बाद काफी इमोशनल नजर आए।
यह रही वीडियो:
मैच की बात की जाए तो मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 366 रन बनाए थे। टीम की ओर से कामरान गुलाम ने 118 रनों की पारी खेली जबकि मोहम्मद रिजवान ने 41 रनों का योगदान दिया। आमेर जमाल ने 37 रनों की पारी खेली जबकि सैम अयूब ने 77 रन बनाए। जवाब में साजिद खान की शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 291 रन पर ऑलआउट हो गया।
साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट झटके। पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में इतनी अच्छी नहीं हुई है और उन्होंने 43 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं। यह तीनों ही विकेट इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने झटके। हालांकि अभी भी उनके पास ऐसे कई खिलाड़ी है जो धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। साजिद खान दूसरी पारी में भी जबरदस्त गेंदबाजी करने को देखेंगे और पाकिस्तान को जीत दिलाना चाहेंगे।