Pcb ने Icc से की महत्वपूर्ण अपील, जल्द से जल्द चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के शेड्यूल को किया जाए फाइनल

सितम्बर 28, 2024

No tags for this post.
Spread the love
PCB (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से यह अपील की है कि वो जल्द से जल्द चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को फाइनल करें ताकि बोर्ड सभी टीमों के लिए सर्वश्रेष्ठ लॉजिस्टिक व्यवस्था कर सके। बता दें कि, काफी समय के बाद पाकिस्तान आईसीसी इवेंट को होस्ट कर रहा है और तमाम फैंस भी यही चाहते हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में अच्छी तरह से खेला जाए।

आईसीसी अधिकारियों के साथ हालिया बातचीत के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह अपील की है कि वो जल्द से जल्द शेड्यूल को फाइनल करें ताकि बोर्ड भी लॉजिस्टिक व्यवस्था सभी टीमों के लिए तैयार कर पाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की यही योजना है कि जब अधिकारी शेड्यूल की घोषणा कर देंगे उसके बाद सब चीजों की व्यवस्था हो जाएगी।

ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान अगले महीने के अंत तक कर देंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और बीसीसीआई सचिव, नवनियुक्त आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, आगामी 2024 महिला टी20 विश्व कप फाइनल के दौरान अक्टूबर में आगे के विवरण पर चर्चा करने के लिए मिल सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा जल्द हो सकती है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के Proposed शेड्यूल के मुताबिक पाकिस्तान को ग्रुप A में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के साथ रखा गया है जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है। पाकिस्तान को इसलिए भी आगामी टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा का इंतजार है क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान में 2008 के बाद एक भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और 9 मार्च तक यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेला जाएगा। लाहौर, कराची और रावलपिंडी 3 वेन्यू है जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले होस्ट किए जाएंगे। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले दो मैच मुल्तान में होंगे जबकि फाइनल टेस्ट रावलपिंडी में शेड्यूल किया गया है। इस टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम 2 अक्टूबर को मुल्तान के लिए रवाना होगी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-

IPL के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

ये 5 फेमस एक्टर्स हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन

टेस्ट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Active)

शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

विराट कोहली ICC टेस्ट बैटिंग रैकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के हर संस्करण में भाग लेने वाली प्लेयर्स-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी-

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट-

दलीप ट्रॉफी 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8