loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

Psl 2023: शेल्डन कॉटरेल और कीरोन पोलार्ड की बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत फाइनल में पहुंची मुल्तान सुल्तांस

मार्च 16, 2023

No tags for this post.
Kieron Pollard and Sheldon Cottrell (photo source : twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग का क्वालीफायर मुकाबला बुधवार को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम मुल्तान सुल्तान ने 84 रनों के बड़े अंतर से जीतकर तीसरी बार फाइनल में एंट्री ले ली।

कीरोन पोलार्ड ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी 

बता दें मुल्तान सुल्तान की ओर से कीरोन पोलार्ड ने शानदार पारी खेली। दरअसल उन्होंने 34 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। कीरोन पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स  के खिलाफ 57 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए।

वहीं इस टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने 33, टिम डेविड ने 22 और उस्मान खान ने  29 रनों की पारी खेली।  दरअसल उस्मान खान, जिन्होंने पिछले गेम में पीएसएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ा था, उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। उन्होंने  26 गेंदों में 29 रन बनाए। हालांकि राशिद खान ने 13वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को 33 रन के स्कोर पर आउट किया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम मात्र  76 रन ही बना सकी।

लाहौर कलंदर्स की ओर से हारिस रउफ ने तीन विकेट लिए, वहीं जमान खान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि वहीं दूसरी ओर मुल्तान सुल्तान के खिलाड़ी शेल्डन कॉटरेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र  20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। साथ ही उस्मान मीर के खाते में दो विकेट आया जबकि अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इसानुल्लाह और कीरोन पोलार्ड ने भी एक-एक विकेट लिए।

बता दें लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। वहीं ट्विटर पर फैंस इस मुकाबले को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Posts

एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज को किया अपने नाम

एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज को किया अपने नाम

एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से दी मात, वनडे सीरीज को किया अपने नाम आज यानी 23 मार्च को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने आयरलैंड को 10 विकेट से मात दी और तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। अद्यतन - मार्च 23, 2023...

UP-W vs MI-W Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, WPL के एनिमिनेटर मैच के लिए

UP-W vs MI-W Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, WPL के एनिमिनेटर मैच के लिए

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz (Image Credit- Twitter) WPL 2023, Mumbai Indians Women vs Up Warriorz, Eliminator: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अब अपनी समाप्ति की ओर पहुंच चुका है। बता दें कि लीग का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI-W) और यूपी वाॅरियर्स...

Ipl 2023: पंजाब किंग्स को झटका, Ecb ने जाॅनी बेयरस्टो को Noc देने से मना किया- रिपोर्ट्स

Ipl 2023: पंजाब किंग्स को झटका, Ecb ने जाॅनी बेयरस्टो को Noc देने से मना किया- रिपोर्ट्स

IPL 2023: पंजाब किंग्स को झटका, ECB ने जाॅनी बेयरस्टो को NOC देने से मना किया- रिपोर्ट्स  पंजाब का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से है अद्यतन - मार्च 23, 2023 8:20 अपराह्न Jonny Bairstow (Pic Source-Twitter) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज जाॅनी...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy