loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

Psl 2023: सलमान इरशाद की घातक गेंदबाजी के सामने इस्लामाबाद यूनाइटेड हुई पस्त, पेशावर जाल्मी ने एलिमिनेटर 2 में बनाई अपनी जगह

मार्च 17, 2023

No tags for this post.
Salaman Irshad and Aamer Jamal (Pic Source-Twitter)

16 मार्च को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के एलिमिनेटर 1 मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से करारी शिकस्त दी और एलिमिनेटर 2 में अपनी जगह बनाई। बता दें, एक समय इस्लामाबाद यूनाइटेड बहुत ही अच्छी स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच को आराम से अपने नाम कर लेगी लेकिन सलमान इरशाद और आमेर जमाल की घातक गेंदबाजी के सामने इस्लामाबाद के बल्लेबाजों की एक ना चली।

इस बेहतरीन मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 39 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद हारिस ने 17 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सैम अयूब ने 23 रन की बहुमूल्य पारी खेली।

इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से कप्तान शादाब खान ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट झटके जबकि फहीम अशरफ, फजलहक फारुकी, हसन अली और मोहम्मद वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

काम ना आया एलेक्स हेल्स और शोएब मकसूद का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड एक समय 14 ओवर में 1 विकेट खोकर 127 रन बना चुकी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल में विकेट गंवा दिए जिसकी वजह से टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाई। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से एलेक्स हेल्स ने 37 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली जबकि शोएब मकसूद ने 48 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। शादाब खान ने 12 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26* रन की पारी खेली।

पेशावर जाल्मी की ओर से सलमान इरशाद ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर दो विकेट झटके जबकि आमेर जमाल ने 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ पेशावर जाल्मी एलिमिनेटर 2 में अपनी जगह बना चुकी है और उन्हें अब 17 मार्च को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ एलिमिनेटर 2 का मैच खेलना है। जो भी इस मुकाबले को जीतेगा वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगा।

Related Posts

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’-  वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’- वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा

‘जब उसने दोहरा शतक जड़ा तभी लगा कि मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा’- वनडे करियर को लेकर शिखर धवन का बड़ा खुलासा शिखर धवन ने पिछले साल (2022) भारत के लिए 22 वनडे मैचों में 688 रन बनाए। अद्यतन - मार्च 26, 2023 12:03 अपराह्न Shikhar Dhawan (Photo Source: Getty Images) गब्बर के...

Ipl 2023: सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी Rcb की मुश्किलें, रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर

Ipl 2023: सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी Rcb की मुश्किलें, रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर

IPL 2023: सीजन शुरू होने से पहले बढ़ी RCB की मुश्किलें, रजत पाटीदार हो सकते हैं बाहर पिछले सीजन रजत पाटीदार ने आईपीएल में बतौर अनकैप्ड बल्लेबाज सबसे तेज शतक जड़ा था। अद्यतन - मार्च 26, 2023 12:52 अपराह्न Rajat Patidar (Photo Source: Twitter) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)...

IND vs WI: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI और विंडीज बोर्ड…..

IND vs WI: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI और विंडीज बोर्ड…..

IND vs WI: भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे को लेकर आई बड़ी खबर, BCCI और विंडीज बोर्ड….. भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। अद्यतन - मार्च 26, 2023 11:12 पूर्वाह्न India vs West Indies (Photo Source: Twitter) भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy