loader image

Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

Psl 2023: 20 रन लुटाने के बाद अपने आपको रोक नहीं पाए शाहीन अफरीदी, कायरन पोलार्ड को बीच मैदान पर दे डाली धमकी

मार्च 16, 2023

No tags for this post.

PSL 2023: 20 रन लुटाने के बाद अपने आपको रोक नहीं पाए शाहीन अफरीदी, कायरन पोलार्ड को बीच मैदान पर दे डाली धमकी

15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Shaheen Afridi and Kieron Pollard (Pic Source-Twitter)

15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस महत्वपूर्ण मैच में मुल्तान सुल्तांस की ओर से कायरन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और 6 छक्के जड़े।

बता दें, मुल्तान सुल्तांस की पारी के 19वें ओवर में कायरन पोलार्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को 3 छक्के जड़े। लाहौर कलंदर्स के कप्तान इस चीज को लेकर काफी नाखुश दिखे। ओवर की आखिरी गेंद के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच में कुछ कहासुनी भी देखने को मिली।

बता दें, इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने दो लगातार छक्के जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज ने फिर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से ठीक से नहीं लगी और वो हवा में काफी ऊपर तक गई। इस आसान से कैच को हुसैन तलात ने छोड़ दिया। टिम डेविड ने इस गेंद पर 1 रन लिया। पांचवी गेंद पर दोनों खिलड़ियों ने एक रन लिया जिसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने फिर से छक्का जड़ा।

ओवर के बाद कायरन पोलार्ड और शाहीन अफरीदी के बीच में हुई कहासुनी

20 रन लुटाने के बाद शाहीन अफरीदी और कायरन पोलार्ड के बीच में किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई हालांकि बहुत जल्द यह कहासुनी खत्म भी हो गई।

मैच की बात की जाए तो मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। पोलार्ड के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 33 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर टीम 76 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सैम बिलिंग्स ने 19 रन बनाए जबकि हारिस राउफ ने 15 रन का योगदान दिया। मुल्तान सुल्तांस की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि उसामा मीर ने 2 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।

Related Posts

Ipl 2023: कुछ इस खास अंदाज में मुंबई इंडियंस ने किया टिम डेविड का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

Ipl 2023: कुछ इस खास अंदाज में मुंबई इंडियंस ने किया टिम डेविड का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2023: कुछ इस खास अंदाज में मुंबई इंडियंस ने किया टिम डेविड का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 2 अप्रैल को खेलेगी। अद्यतन - मार्च 25, 2023 5:32 अपराह्न Tim David (Photo Source: Twitter) मुंबई...

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है- दिलहारा फर्नांडो

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है- दिलहारा फर्नांडो

Jasprit Bumrah And Dilhara Fernando (Photo Source: Twitter) भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। दरअसल उन्होंने पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही क्रिकेट नहीं खेला है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हैं और...

DC-W vs MI-W Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, WPL के Final मैच के लिए

DC-W vs MI-W Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, WPL के Final मैच के लिए

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, Final (Image Credit- Twitter) WPL Final, Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अब अपनी समाप्ति की ओर है। बता दें कि इस बार फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy