Raksha Bandhan के शुभ अवसर पर आरसीबी के इस मैसेज ने जीता फैंस का दिल, दिया खास संदेश

अगस्त 19, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli and Shreyanka Patil (Image Credit- Twitter X)

आज 19 अगस्त, सोमवार 2024 के दिन भारत समेत दुनियाभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर में बहनें अपने प्यारे भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हुई नजर आई हैं। साथ ही क्रिकेटर्स भी इस पर्व से अछूते नहीं रहे हैं। क्रिकेट बिरादरी ने भी इस पर्व को मनाते हुए फोटोज को अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किए हैं।

दूसरी ओर, रक्षाबंधन के मौके पर आईपीएल टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगुलरू (RCB) ने एक खास मैसेज फैंस के साथ साझा किया है। आरसीबी के इस मैसेज ने फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और श्रेयंका पाटिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, जिसमें वे अपने बैट को बारिश से बचाते हुए नजर आ रहे हैं।

आरसीबी ने लिखा- अपनी बहनों की उस तरह रक्षा करो, जैसे सुपरस्टार अपने बल्लों की करते हैं। आपके दिल के करीब और गले लगाने में आरामदायक (Protect your sisters the way our superstars protect their bats. Close to your heart, cozy in your hug.)

देखें आरसीबी की यह पोस्ट

जाने क्यों मनाते हैं रक्षाबंधन?

रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। साथ ही इस त्यौहार में भाई और बहन के बीच प्यार को दिखाया गया है। इस त्यौहार का इतिहास करीब 5 हजार साल पुराना है। बता दें कि रक्षाबंधन ‘रक्षा’ और ‘बंधन’ शब्दों को जोड़कर बनाया गया है। ‘रक्षा’ का अर्थ होता है- सुरक्षा और ‘बंधन’ का अर्थ होता है- बंधन। इस प्रकार, रक्षाबंधन का अर्थ है ‘सुरक्षा का बंधन’।

पुराने समय में रक्षाबंधन के पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को सुरक्षा और मदद प्रदान करने का वचन देते हैं। लेकिन समय के साथ इसमें गिफ्ट्स देने की परंपरा का भी चलन हो गया।

साथ ही हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान इंद्र राक्षसों से लड़ने जा रहे थे, तब उनकी पत्नी इंद्राणी ने उनकी कलाई पर एक धागा बांधा था, जिसे रक्षाबंधन कहा गया।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8