
Ranji Trophy 2024-25 Final: जारी रणजी ट्राॅफी सीजन का फाइनल मैच विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि यह मुकाबला ड्राॅ पर समाप्त हुआ।
लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ ने केरल को हराकर, कुल तीसरी बार रणजी ट्राॅफी खिताब को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले विदर्भ क्रिकेट टीम ने 1978-79 सीजन और 1989-1990 सीजन को भी अपने नाम किया था।
रणजी ट्राॅफी फाइनल, मैच का हाल
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो पहली बार फाइनल में पहुंची केरल ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने पहली पारी में 123.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 379 रन बनाए।
विदर्भ के लिए पहली पारी में दानिश मलेवर ने 153 और करुण नायर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं, केरल की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो एमडी निधेश और एडन एप्पल को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा एन बासिल को 2 और जलज सक्सेना को 1 मिला।
इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली केरल विदर्भ की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 125 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 342 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर वह विदर्भ से 37 रनों से पिछड़ गई, जो बाद में उसकी हार का कारण बना।
इसके बाद दूसरी पारी में केरल के खिलाफ मैच ड्राॅ होने तक 143.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थी। तो वहीं, मैच का कोई परिणाम ना निकलने की स्थिति में दोनों कप्तानों ने आपसी सहमति से मैच को बराबरी पर खत्म करने का फैसला किया। दूसरी पारी में विदर्भ के लिए इनफाॅर्म करुण नायर ने 135 रनों की शानदार पारी खेली, तो दानिश मलेवर ने 73 और दर्शन नालकंडे 51* रन बनाकर नाबाद रहे।