
आईपीएल 2025 की ट्राॅफी जीतने के बाद, 4 जून को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का एक सम्मान समारोह एम चिन्नास्वामी में आयोजित हुआ था। तो वहीं, इससे पहले टीम के पहले से तय कार्यक्रम में विधानसौधा से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक ओपन बस परेड भी शामिल थी।
लेकिन विधानसौधा के बाहर हुई भगदड़ के बाद, इस ओपन बस परेड को कैंसिल कर दिया गया। तो वहीं, समारोह के शाम तक होते-होते मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल गई कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ में कुछ लोगों की जान चली गई है, व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस भगदड़ में 11 लोगों ने जान गंवाई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं। तो वहीं, इस दुर्घटना में जाने गंवाने वाले 11 परिवारों के प्रति दया भाव दिखाते हुए, आरसीबी फ्रेंचाइजी ने प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसको लेकर फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट भी की है।
इस पोस्ट में आरसीबी ने लिखा- बेंगलुरु में कल हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने आरसीबी परिवार को बहुत पीड़ा और दर्द पहुंचाया है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, आरसीबी ने मृतकों के 11 परिवारों में से प्रत्येक को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
इसके अलावा, इस दुखद घटना में घायल हुए प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स नामक एक फंड भी बनाया जा रहा है। हमारे प्रशंसक हमेशा हमारे हर काम के केंद्र में रहेंगे। हम इस दुख में एकजुट हैं।