RCB IPL 2025 Match Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें

फरवरी 16, 2025

No tags for this post.
Spread the love

RCB IPL 2025 Match Schedule: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सभी मैचों का वेन्यू, डेट और टाइम यहां देखें

आईपीएल 2025 का पहला मैच आरसीबी केकेआर के खिलाफ खेलेगी

RCB (Photo Source: Getty Images)

IPL के 18वें सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो वहीं, आज 16 फरवरी को आईपीएल के आगामी सीजन का फुल शेड्यूल की घोषणा की जा चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगी। यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में ही खेला जाएगा। साथ ही सभी 10 टीमों के बीच 64 दिनों के बीच फाइनल सहित कुल 74 मैच खेले जाएंगे। दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साल 2016 सीजन की फाइनलिस्ट राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने टीम की कप्तान युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को सौंप दी है। देखिए आरसीबी का आईपीएल 2025 के लिए फुल शेड्यूल:

IPL 2025 RCB Match Full Schedule Here

मैच नंबरतारीखदिनमैचसमयमैच वेन्यू
122 मार्चशनिवारकोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMकोलकाता
828 मार्चशुक्रवारचेन्नई सुपर किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMचेन्नई
142 अप्रैलबुधवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम गुजरात टाइटंस7.30 PMबेंगलुरू
217 अप्रैलसोमवारमुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMमुंबई
2410 अप्रैलवीरवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स7.30 PMबेंगलुरू
2813 अप्रैलरविवारराजस्थान राॅयल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू3.30 PMजयपुर
3418 अप्रैलशुक्रवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम पंजाब किंग्स7.30 PMबेंगलुरू
3720 अप्रैलरविवारपंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMमुल्लांपुर
4224 अप्रैलवीरवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम राजस्थान राॅयल्स7.30 PMबेंगलुरू
4427 अप्रैलरविवारदिल्ली कैपिटल्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMदिल्ली
523 मईशनिवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PMबेंगलुरू
599 मईशुक्रवारलखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू7.30 PMलखनऊ
6413 मईमंगलवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PMबेंगलुरू
6817 मईशनिवारराॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स7.30 PMबेंगलुरू

IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB) का फुल स्क्वाॅड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8