RCB troll Pakistan team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो गया है। इस सीरीज में बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल की और पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। घरेलू धरती पर एक बार फिर शर्मनाक प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान टीम आलोचकों के निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया पर टीम के साथ-साथ हर एक खिलाड़ी को ट्रोल किया जा रहा है। इस बहती गंगा में आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने भी अपने हाथ धोए हैं।
RCB ने पाकिस्तान टीम को किया बुरी तरह से ट्रोल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) द्वारा X (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर पोस्ट की गई। यह तस्वीर पूरी तरह से पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने के मकसद से और पाकिस्तानियों के जले पर नमक छिड़कने के लिए की गई थी।
पोस्ट में भारतीय टेस्ट टीम की तस्वीर थी, जिसमें पाकिस्तान और भारत के घरेलू रिकॉर्ड की तुलना की गई थी। बता दें कि, यह पाकिस्तान की लगातार 10वीं घरेलू टेस्ट हार थी, जबकि भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद से घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 17 जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा है।
RCB ने पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया
इस पोस्ट में भारत के 17 टेस्ट श्रृंखला जीतने के रिकॉर्ड की तुलना में पाकिस्तान की 10वीं घरेलू टेस्ट हार की ओर इशारा किया गया।
RCB troll Pakistan team
“घरेलू मैदान पर जीत इतनी आसान नहीं है जितना यह टीम दिखाती है।”
पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश का मुकाबला भारत से
भारत अगले वर्ष 2025 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 10 टेस्ट खेलेगा, जिसमें उनकी पहली घरेलू टेस्ट श्रृंखला बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होगी। WTC Points Table की बात की जाए, तो इस समय भारतीय क्रिकेट टीम 74 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। इसके बाद 90 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।
हालांकि, भारत (68.52) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पाॅइंट्स प्रतिशत 62.50 है, इस वजह से वह ज्यादा पाॅइंट होने के बाद भी दूसरे नंबर पर है। 36 अंको के साथ न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर मौजूद है। बांग्लादेश 33 पॉइंट्स के साथ चिउठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 16 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है।